China Covid Video : कोरोना से चीन में चीखपुकार, शव रखने की जगह नहीं

नई दिल्ली : चीन में कोरोना से एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं. इसे देखते हुए पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत फैल गई है. पड़ोसी देश चीन से डरा देने वाले कई दृश्य सामने आ रहे हैं. इन दृश्यों को देख कर पता चलता है कि चीन में इस […]

Advertisement
China Covid Video : कोरोना से चीन में चीखपुकार, शव रखने की जगह नहीं

Riya Kumari

  • December 28, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चीन में कोरोना से एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं. इसे देखते हुए पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत फैल गई है. पड़ोसी देश चीन से डरा देने वाले कई दृश्य सामने आ रहे हैं. इन दृश्यों को देख कर पता चलता है कि चीन में इस समय किस तरह की चीख पुकार मची हुई है. अस्पतालों की हालत खराब है.

 

स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव

स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव है. अस्पतालों में इस समय बेड नहीं है जिस वजह से कोरोना के मरीजों को फर्श पर बैठकर इलाज करवाना पड़ रहा है. लाखों की संख्या में आंकड़े बढ़ रहे हैं और हजारों की संख्या में रोज़ लोग जान गवा रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि लोगों को अंतिम संस्कार करवाने के लिए एक हफ्ते की वेटिंग करनी पड़ रही है. इसी बीच चीन के शंघाई का एक वीडियो भी सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार ये नज़ारा अस्पताल का है.

चीन का दावा- सिर्फ 3 की मौत

दूसरी ओर चीन से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो उन तस्वीरों से मेल नहीं खा रहे हैं जो इस समय वायरल हो रही हैं. मंगलवार की बात करें तो चीन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश भर में केवल 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. लेकिन वीडियोज़ को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी शहर चेंगदू (Chengdu) के बड़े अस्पताल Huax में का स्टाफ इस समय कोरोना के मरीजों के इलाज में बहुद व्यस्त हैं. चेंगदू के सबसे बड़े फ्यूनरल होम पूरा भरा हुआ है. लोगों को अंतिम संस्कार करवाने के लिए घंटों नहीं कई-कई दिनों तक लाइनों में लगना पड़ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह शवों को एक के ऊपर एक रखा गया है. इसी तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तहलका मचा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इतनी तबाही के बाद भी चीन की सरकार आंकड़ों को छिपा रही है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement