नई दिल्ली : इस समय चीन कोरोना की मार तो झेल ही रहा है साथ में ठंड का कहर भी बराबर बरकरार है. पड़ोसी देश चीन के झेंग्झौ शहर में भारी कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पुल पर दर्जनों वाहन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में 200 वाहन एक […]
नई दिल्ली : इस समय चीन कोरोना की मार तो झेल ही रहा है साथ में ठंड का कहर भी बराबर बरकरार है. पड़ोसी देश चीन के झेंग्झौ शहर में भारी कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पुल पर दर्जनों वाहन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में 200 वाहन एक दूसरे से जा भिड़े हैं. इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. घटना की तस्वीरें इस समाय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. झेंगक्सिन हुआंगे पुल पर कई कारों और ट्रकों को एक-दूसरे में घुसते हुए देखा गया. इस बीच कई गाड़ियों को टक्कर के कारण ढेर होते देखा जा सकता है.
25 days till chinese New Year. Zhengxin Yellow River Bridge in ☭#china's Zhengzhou (home of deadly man-made floods in 2021 killing 10k & recent Foxconn "Great Escape"), more than 400 vehicles collided in a row due to reckless drivers, heavy fog & black ice on the road. pic.twitter.com/P9DNZRg1XT
— Northrop Gundam ∀ 2.0 捍禦の大佐 D.O.G.E (@GundamNorthrop) December 28, 2022
हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार 11 दमकल ट्रकों और 66 दमकल स्थानीय दमकल विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर भेजा था. कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दमकल विभाग पुल राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. इसी बीच एक व्यक्ति ने मौका ए वारदात से वीडियो बना लिया जो इस समय वायरल भी हो रहा है. यह वीडियो क्लिप काफी डरावना है जिसमें लोगों को डरे हुए देखा जा सकता है. लोग आपसे में कह रहे हैं कि मुझे नहीं लगता है कि हम पुल से नीचे उतर पाएंगे.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को कई क्षेत्रों में 500 मीटर से कम और कभी-कभी 200 मीटर से भी कम दृश्यता रही. इस दौरान बचावकर्ताओं ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार इस बीच 200 से अधिक वाहन आपस में टकराए हैं. दोनों दिशाओं में यात्रा करने वाली कारों और पीली नदी के प्रमुख क्रॉसिंग पर कई बार दुर्घटनाएं हुईं. ये सभी दुर्घटनाएं सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार