नई दिल्ली। OPEN AI नाम की कंपनी ने पिछले साल ChatGPt को लॉन्च किया था। ChatGpt का कमाल दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। ChatGPt एक चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटलिजेंस के जरिए चलता है। इसमें पब्लिकिली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है। जहां Chat Gpt के आने के बाद लोगों के मन […]
नई दिल्ली। OPEN AI नाम की कंपनी ने पिछले साल ChatGPt को लॉन्च किया था। ChatGpt का कमाल दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। ChatGPt एक चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटलिजेंस के जरिए चलता है। इसमें पब्लिकिली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है। जहां Chat Gpt के आने के बाद लोगों के मन में ये सवाल है कि इससे उनकी नौकरी ना चले जाए वहीं कई लोग घर बैठे इसके जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं। सिर्फ 3 महीने में लांस जंक नाम के एक व्यक्ति ने ChatGpt की मदद से 28 लाख रुपए की कमाई की है। जानिए आखिर कैसे इस शख्स ने लाखों रुपए कमाए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, लांस जंक ने एक ऑनलाइन कोर्स के जरिए ChatGpt को कैसे इस्तेमाल किया जाए इसकी शुरुआत की। बता दें, व्यक्ति के कोर्स में सिर्फ 3 महीनें में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कोर्स में लोगों को ChatGpt के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। लांस जंक का यह कोर्स 7 घंटे का है, और इसकी कीमत 20 डॉलर है। इसमें कुल 50 क्लास ली जाती है। लांस जंक अब तक इस कोर्स से 28 लाख रुपए की कमाई की है।
सिर्फ लांस जांक ही नहीं ब्लकि Do Not Pay कंपनी के सीईओ जोसुआ ब्रोडर ने भी इससे कमाई करना शुरू कर दिया है। जोसुआ ने इसकी जानकारी ट्वीटर में देते हुए कहा कि मैंने ChatGpt ब्राउजर एक्सटेंशन से सवाल किया कि मुझे ChatGpt का इस्तेमाल करके पैसे कैसे मिल सकते हैं। तो Chat Gpt ने उन्हें कई आइडिया दिए।
जोसुआ ने बताया कि ChatGpt ने उन्हे पहला आइडिया देते हुए कैलिफोर्निया की सरकारी वेबसाइट पर जाने को कहा, जिसपर वे रिफंड्स लिस्ट किए जाते हैं, जिनपर किसी ने क्लेम नहीं किया है। यानी कि जो रिफंड किसी अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए हैं, उनकी जानकारी यहां मिल जाती है। इसके अलावा ChatGpt ने मुझे स्टेप-बाय-स्टेप रिफंड क्लेम करने का तरीका भी बता दिया। जिसके बाद मैंने सारे निर्देश फॉलो किए और कुछ देर बाद 209.67 डॉलर मेरे अकाउंट में क्रेडिट हो गए।
इसको समझना जरूरी है कि जोसुआ के अकाउंट में जो पैसे आए, वह उसके ही थे जो कभी रिफंड के तौर पर मिलने चाहिए थे। कुछ वजहों से यह रिफंड क्लेम नहीं किया गया और वहीं पड़ा रहा। जिसके बाद एक बार फिर रिफंड करने की अपील करने के बाद उन्हें यह पैसे मिल गए।
Twitter से गायब हुई नीली चिड़िया, Elon Musk ने ‘डॉगी’ को बनाया ट्विटर का नया LOGO