ChatGPT: चैट जीपीटी बना शख्स का लव गुरु, खोजी परफेक्ट गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली: रसियन व्यक्ति ने एआई आधारित चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपनएआई की सहायता से टिंडर पर गर्लफ्रेंड ढूढ़ा और उसके अनुपस्थिति पर ओपनएआई बात करता रहा. इस बात को अलेक्जेंडर जदान ने प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने आधुनिक युग में डेटिंग के लिए टिंडर पर चैटबोट के एआई प्लेटफॉर्म ओपनएआई का सहारा लिया। अलेक्जेंडर […]

Advertisement
ChatGPT: चैट जीपीटी बना शख्स का लव गुरु, खोजी परफेक्ट गर्लफ्रेंड

Deonandan Mandal

  • February 8, 2024 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: रसियन व्यक्ति ने एआई आधारित चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपनएआई की सहायता से टिंडर पर गर्लफ्रेंड ढूढ़ा और उसके अनुपस्थिति पर ओपनएआई बात करता रहा. इस बात को अलेक्जेंडर जदान ने प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने आधुनिक युग में डेटिंग के लिए टिंडर पर चैटबोट के एआई प्लेटफॉर्म ओपनएआई का सहारा लिया।

अलेक्जेंडर जदान ने बताया कि कैसे उसने लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर पर पांच हजार से अधिक संभावित गर्लफ्रेंड को छांटने के लिए चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपनएआई का सहायता लिया. इसके अलावा एआई उसके ऐप के न इस्तेमाल करने पर भी गर्लफ्रेंड से बात करता रहा बल्कि बात इतनी बढ़ी की प्यार में बदल गई और कैटरीना ने अलेक्जेंडर जदान के साथ अपना जिवन बिताने का फैसला कर लिया है।

अपने पोस्ट में अलेक्जेंडर जदान ने खुलासा किया कि एक लड़की को मैंने प्रपोज किया जिसके साथ एक साल से चैटजीपीटी बातचीत कर रहा था. एआई प्लेटफॉर्म ने ऐसा करने के लिए टिंडर पर 5,239 लड़कियों से बातचीत की, जिन्हें अनावश्यक मानकर उस सूची से उसने हटा दिया जिसे अलेक्जेंडर जदान चाहता था और अलेक्जेंडर जदान को ध्यान में रखकर एआई प्लेटफॉर्म ने सिर्फ एक से बातचीत जारी रखी।

Advertisement