नई दिल्ली. बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को बीते दिन ही नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करना का आदेश दे दिया था लेकिन अब तक उन्हें रिहा नहीं किया गया है. वहीं, आज सर्वोच्च अदालत के आदेश के बावजूद जेल प्रशासन ने चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से साफ़ मना कर दिया. इसके अलावा शोभराज के वकीलों को भी उनसे मिलने नहीं दिया दया.
इस संबंध में जेल प्रशासन का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है और उसमें यह उल्लेख कहीं भी नहीं किया जाता है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया है. दरअसल चार्ल्स शोभराज पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं और इस समय शोभराज दो विदेशी युवतियों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सज़ा वैसे भी काट रहा है. इसके अलावा शोभराज एक हत्या की कोशिश और जेल में की गई हत्या की कोशिश करने के चलते दोषी पाया गया था. जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से सबकुछ स्पष्ट होने के बाद ही बिकिनी किलर को छोड़ने की बात कही है.
बीते दिन ही नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने चार्ल्स शोभराज को सज़ा पूरी कर लेने की वजह से रिहा करने का फैसला सुनाया था. इस संबंध में नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने शोभराज की रिहाई का आदेश दिया था, दरअसल बीते दिनों शोभराज ने जेल से ही एक याचिका दायर की थी और कहा था कि वो निर्धारित समय से ज्यादा समय जेल में बीता चुके हैं इसलिए उन्हें रिहाई का आदेश दिया जाए, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अर्जी स्वीकार कर ली थी और इसी आधार पर चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया था लेकिन अब जेल प्रशासन ने शोभराज की रिहाई से मना कर दिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…