September 17, 2024
  • होम
  • पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से कोहराम, मलबे के नीचे दबे लोग, 100 की मौत

पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से कोहराम, मलबे के नीचे दबे लोग, 100 की मौत

नई दिल्ली: पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से तबाही देखने को मिली है. यहां पर काओकलाम गांव में लैंडस्लाइड की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडस्लाइड पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से करीब 600 किमी दूर स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में हुई है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

शवों को ढूंढने में आ रही हैं मुश्किलें

लैंडस्लाइड को लेकर पोरगेरा वुमेन इन बिजनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड से कई घर तबाह हो गए हैं. लारुमा ने बताया कि लैंडस्लाइड वाले स्थान पर कई पेड़, पौधे थे, जो अब ध्वस्त हो गए हैं. इसकी वजह से वहां पर शवों को ढूंढने में मुश्किलें आ रही हैं.

पोरगेरा शहर जाने का रास्ता ब्लॉक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडस्लाइड की वजह से पोरगेरा शहर तक जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है. यहां पर एक बड़ी सोने की खदान भी मौजूद है. इस बीच बिजनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा ने मदद को लेकर मदद मांगी है. उन्होंने पापुआ न्यू गिनी सरकार और गैर-सरकारी संगठनों से क्षेत्र में तत्काल मदद प्रदान करने की अपील की है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन