नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में फिर से कोहराम मचने वाला है. यहां पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को राजधानी ढाका में स्थित राष्ट्रपति भवन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया है. ये सभी लोग राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के शेख हसीना पर दिए गए बयान से नाराज बताए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे का मेरे पास कोई भी सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने बस मीडिया के जरिए सुना कि उन्होंने (हसीना) इस्तीफा दे दिया है. लेकिन मेरे पास उनके प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे से जुड़ा हुआ कोई भी सबूत नहीं है. राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने कई बार शेख हसीना से इस्तीफा लेने की कोशिश की थी, लेकिन शायद उनके पास इसके लिए वक्त नहीं था.
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार अब खो दिया है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दो दिन के अंदर मोहम्मद शहाबुद्दीन अपना पद नहीं छोड़ते हैं तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि अगर राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के खिलाफ भी शेख हसीना की तरह देश छोड़कर जाने का दबाव पड़ता है तो वे कहां जाएंगे इसे लेकर चर्चा जारी है. मालूम हो कि हसीना तख्तापलट के बाद भारत में रह रही हैं.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…