Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश में फिर कोहराम, PM हसीना के बाद अब राष्ट्रपति का तख्तापलट! क्या वो भी भागकर भारत आएंगे?

बांग्लादेश में फिर कोहराम, PM हसीना के बाद अब राष्ट्रपति का तख्तापलट! क्या वो भी भागकर भारत आएंगे?

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में फिर से कोहराम मचने वाला है. यहां पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को राजधानी ढाका में स्थित राष्ट्रपति भवन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने […]

Advertisement
Sheikh Hasina-Mohammed Shahabuddin
  • October 23, 2024 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में फिर से कोहराम मचने वाला है. यहां पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को राजधानी ढाका में स्थित राष्ट्रपति भवन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया है. ये सभी लोग राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के शेख हसीना पर दिए गए बयान से नाराज बताए जा रहे हैं.

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने क्या बयान दिया था….

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे का मेरे पास कोई भी सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने बस मीडिया के जरिए सुना कि उन्होंने (हसीना) इस्तीफा दे दिया है. लेकिन मेरे पास उनके प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे से जुड़ा हुआ कोई भी सबूत नहीं है. राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने कई बार शेख हसीना से इस्तीफा लेने की कोशिश की थी, लेकिन शायद उनके पास इसके लिए वक्त नहीं था.

प्रदर्शनकारियों ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार अब खो दिया है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दो दिन के अंदर मोहम्मद शहाबुद्दीन अपना पद नहीं छोड़ते हैं तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि अगर राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के खिलाफ भी शेख हसीना की तरह देश छोड़कर जाने का दबाव पड़ता है तो वे कहां जाएंगे इसे लेकर चर्चा जारी है. मालूम हो कि हसीना तख्तापलट के बाद भारत में रह रही हैं.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश को कंगाल बना गईं शेख हसीना! चावल खाने को तरस रहे लोग, मोदी के सामने कटोरा लेकर खड़े हुए यूनुस

Advertisement