Champions League Final shifted from russia: नई दिल्ली, यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहे रूस को खेल जगत से एक बड़ा झटका लगा है, यूक्रेन संकट को देखते हुए UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल ( Champions League Final ) की मेजबानी रूस से छीन ली गई है, पहले चैम्पियंस लीग की मेजबानी रूस के शहर […]
नई दिल्ली, यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहे रूस को खेल जगत से एक बड़ा झटका लगा है, यूक्रेन संकट को देखते हुए UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल ( Champions League Final ) की मेजबानी रूस से छीन ली गई है, पहले चैम्पियंस लीग की मेजबानी रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग के पास थी, जो अब उससे छीन ली गई है. इस फाइनल मुकाबले को अब रूस से शिफ्ट कर दिया गया है.
रूस और यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए चैम्पियंस लीग की मेजबाज़ी पर UEFA ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है. इसके मुताबिक, अब चैम्पियंस लीग का फाइनल रूस की बजाय फ्रांस की राजधानी पेरिस में होगा. गौरतलब है, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
UEFA के प्रेसिडेंट अलेक्सांद्र रिफरिन (Aleksander Ceferin) इस समय पेरिस में ही मौजूद हैं और वहीं गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से मिलकर उन्होंने यह फैसला किया. बता दें चैम्पियंस लीग का फाइनल इसी साल 28 मई को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मैदान में होना था अब यह मैच तय किए गए समय पर पेरिस में होगा. 2006 के बाद यह पहली बार है जब यह फाइनल पेरिस में होने जा रहा है.
चैम्पियंस लीग फाइनल के अलावा भी रूस में होने वाले आगामी फुटबॉल मैच को लेकर UEFA फिलहाल विचार कर रहा है. साथ ही अभी यूक्रेन टीम के मैचों पर भी फैसला होना बाकी है. इसी साल मार्च में रूस टीम का अपने घर में पोलैंड के साथ मैच है जबकि, यूक्रेन का मैच स्कॉटलैंड के साथ है. स्थिति को देखते हुए इन मैचों को भी रद्द करने का फैसला किया जा सकता है. वहीं, इस कड़ी में पोलैंड, स्वीडन और चेक रिपब्लिक ने पहले ही रूस में कोई मैच खेलने से मना कर दिया है.