नई दिल्ली: सोचिए आप किसी अनजान देश में घूमने जाएं और आपको उस देश के बारे में कुछ नहीं पता हो. ऐसे में आप अपने गाइड की तलाश करेंगे. परंतु दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर्यटकों को घूमने के लिए पत्नी दी जाती हैं. पर्यटक अपनी मनपसंद महिला को चुनकर कुछ दिन के लिए […]
नई दिल्ली: सोचिए आप किसी अनजान देश में घूमने जाएं और आपको उस देश के बारे में कुछ नहीं पता हो. ऐसे में आप अपने गाइड की तलाश करेंगे. परंतु दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर्यटकों को घूमने के लिए पत्नी दी जाती हैं. पर्यटक अपनी मनपसंद महिला को चुनकर कुछ दिन के लिए पत्नी बनाकर रखते हैं और ट्रिप खत्म होने के बाद महिला को तलाक दे देते है. इसे आनंद विवाह यानि प्लेजर मैरिज कहा जाता है.
साउथ ईस्ट एशियन देशों में प्लेजर मैरिज का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. खासकर इंडोनेशिया में यह काफी देखने को मिलता है.लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में प्लेजर मैरिज एक बड़ा इंडस्ट्री बन चुका हैं. यहां पर कई ऐसी महिलाएं है. जो पैसा कमाने के लिए प्लेजर मैरिज का हिस्सा बनती हैं. इससे इंडोनेशिया के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलता है.
इंडोनेशिया में प्लेजर मैरिज प्रोफेशन बन चुका है. गांवों में रहने वाली महिलाएं इसकी हिस्सा बनती है. कुछ महिलाओं के घर वाले पैसों की लालच में आकर महिलाओं पर प्लेजर मैरिज करने का दबाव बनाते हैं. तो कुछ महिलाएं अपनी मर्जी से पैसे कमाने के लिए इस प्रोफेशन का हिस्सा बनती है. रियल स्टेट इंडस्ट्री की तरह यहां भी दलाल होते हैं, जो पर्यटकों को उनकी मांग के मुताबिक महिला से मिलवाते हैं और फिर दोनों की शादी करवा दी जाती है. फिर जब पर्यटक का टिप खत्म हो जाता है. तो फिर महिला को तलाक दे देते है.