नई दिल्ली। बांग्लादेश के चिटगांव में हिन्दुओं पर अत्यचार की सीमा हद से पार हो चुकी है। शुक्रवार को नमाज के बाद कट्टर इस्लामिक संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने इस्कॉन के खिलाफ रैली निकाली। इस रैली में इस्कॉन भक्तों को पकड़ कर उनके काटने का नारा लगाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार इस्कॉन पर बैन नहीं लगाएगा तो वो सब आंदोलन करेंगे। बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यापारी उस्मान अली ने फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकी संगठन कहा। उसके पोस्ट से हिन्दू नाराज हो गए और 5 नवंबर को चटगांव में उस्मान की दुकान के आगे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेशी आर्मी ने हिन्दुओं पर लाठीचार्ज किया। इस वजह से वो और भड़क गए।
इस हमले में 12 पुलिसवाले और कई हिंदू घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक देर रात अचानक पुलिस और सेना हजारी लेन पहुंचीं और स्थानीय हिन्दुओं को बेरहमी से पीटा। इस गली में 25,000 के करीब लोग रहते हैं, जिसमें 90 फीसदी हिन्दू हैं। इस्कान का दावा है कि हजारी लेन घटना में उनका हाथ नहीं है। इधर इस्लामिक संगठन ने कहा है कि इस्कान के आदमियों को एक-एक करके पकड़ों और उसको काट डालो।
हिंदुओं को रगड़ने के लिए महा अघाड़ी को एकमुश्त वोट दें मुसलमान, मोदी के खिलाफ मौलवियों का खुला ऐलान
सनातन और संतों के रास्तें में आने वाले सावधान! भागवत बोले-दखल दिया तो लाठी के बल पर खदेड़ेंगे
तुम्हारा ठिकाना लगाने के लिए हम काफी हैं…,मौलाना बेग बोले- पुलिस नहीं होती तो बचते नहीं हिंदू