1100 करोड़ में बिकी 84 लोगों की जान लेने वाली कार, पढें पूरी खबर

नई दिल्ली। Mercedes-Benz 300 SLR की रिकॉर्ड कीमत पर नीलामी की गई है। इस नीलामी ने फेरारी 250 जीटीओ के नीलामी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिसे 70 मिलियन डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। रिपोर्ट को मुताबिक जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर रेसिंग कार 142 करोड़ डॉलर (11,000 करोड़ रुपये) में […]

Advertisement
1100 करोड़ में बिकी 84 लोगों की जान लेने वाली कार, पढें पूरी खबर

Pravesh Chouhan

  • May 22, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। Mercedes-Benz 300 SLR की रिकॉर्ड कीमत पर नीलामी की गई है। इस नीलामी ने फेरारी 250 जीटीओ के नीलामी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिसे 70 मिलियन डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। रिपोर्ट को मुताबिक जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर रेसिंग कार 142 करोड़ डॉलर (11,000 करोड़ रुपये) में बिकी है। अब यह रिकॉर्ड मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर उहलेनहॉट कूप के पास है, जिसे 143 मिलियन डॉलर में बेचा गया है। यह नीलामी 5 मई को जर्मनी के स्टटगार्ट में मर्सिडीज-बेंज संग्रहालय में हुई थी।

ऐसे गई थी 84 लोगों की जान

कंपनी ने 1955 में दौड़ छोड़ने के बाद कार के इन दो हार्डटॉप वेरिएंट का उत्पादन किया। इसमें 3.0-लीटर इंजन है, जो 302 पीएस की शक्ति है। इस रेसिंग कार को रेसिंग ट्रैक पर उतारा गया था, ऐसी ही एक रेसिंग में 83 लोगों की मौत हो गई थी। 1954 में इस कार ने 12 में से 9 रेसों को जीता था। 1955 में ले मैंस रेस दुर्घटना में, कार से चालक पियरे लेवेघ और 83 दर्शकों की जान ले ली।

इस वजह से है गाड़ी खास

अगर रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है, तो इसका मतलब होगा कि यह दुनिया की पहली सबसे महंगी कार होगी। आपको बता दें कि फेरारी 250 जीटीओ को 70 मिलियन डॉलर (542 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। इस कीमत में करीब 20 कारें खरीदी जा सकती हैं। 1950 के दशक में मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर के केवल दो मॉडल बनाए गए, जिसके बाद 1955 में मर्सिडीज ने रेसिंग बंद कर दी। माना जाता है कि मर्सिडीज-बेंज की ओर से एक गुप्त नीलामी की गई थी। इस नीलामी में 10 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। जर्मन कार निर्माता ने नीलामी प्रक्रिया में कड़े नियम लागू किए थे।

जानकारी के लिए बता दें, यह वाहन पिछले रिकॉर्ड से लगभग तीन गुना अधिक में बिका, जहां 2018 में 1962 फेरारी 250 जीटीओ को 48 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया था।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement