जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के अंतर्गत आने वाले मुंस्टर में एक कार भीड़ में घुस गई. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि कई लोग घायल हुए हैं. यह हमला है या एक्सीडेंट, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
नई दिल्ली. जर्मनी में एक कार भीड़ में घुस गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हो गई है. यह मामला मुंस्टर का है जोकि नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के अंतर्गत आता है. अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि कार जानबूझकर भीड़ भरे इलाके में घुसाई गई या अनजाने में यह हादसा हुआ है. इस घटना के कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि तीन लोग इस घटना में मारे गए हैं वहीं 30 से ज्यादा घायल हैं. इसमें घायल और मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना में हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले पर पुलिस ने एक और ट्वीट कर कहा कि घटनास्थल पर स्थिति बेहद कन्फ्यूजिंग है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सिटी सेंटर इलाके की तरफ न जाने की सलाह दी है. पुलिस ने ट्वीट में लिखा है कि आम जनता उस इलाके में न जाकर उनकी मदद कर सकती है.
इसके अलावा पुलिस ने जनता से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की है. पुलिस ने इस मामले पर अपडेट के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Polizei_nrw_ms पर चेक करने का आग्रह किया है. साथ ही हिदायत दी है कि ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से अफवाह न फैलाएं.
अमेरिका में हिजाब पहने महिला पर चाकू से हमला, मुसलमानों से नफरत करता था हमलावर
गोवा पर आतंक का साया, समंदर के रास्ते हमला कर सकते हैं आतंकवादी, अलर्ट जारी
German police say several 'dead and injured' as car hist a crowd in Munster, North Rhine-Westphalia: AFP
— ANI (@ANI) April 7, 2018
https://twitter.com/Pauli_Feger/status/982630768487927808
https://twitter.com/CassieMAGA2016/status/982636213583667200