Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर डील रद्द करना एलन मस्क को पड़ा महंगा,सोशल मीडिया कंपनी ने ठोका मुकदमा

Elon Musk Twitter Deal:

नई दिल्ली। अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। ये मुकदमा मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण समझौते को रद्द करने के बाद दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले मस्क ने डील रद्द करते वक्त कहा था कि कंपनी ने उन्हें जरूरी जानकारी प्रदान नहीं की है।

ट्विटर का क्या कहना है?

डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी में मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली ट्विटर का कहना है कि टेस्ला सीईओ ने समझौते का उल्लंघन किया है और कानूनी दायित्वों को नहीं निभाया है। इसीलिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।

मस्क ने लगाए थे आरोप

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजकर डील रद्द करने की बात कही थी। उनके द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा था कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया था। पत्र के मुताबिक ट्विटर ने मस्क को वो जानकारी प्रदान नहीं की थी जो कि वो दो महीने से मांग रहे थे।

अप्रैल में हुई थी डील

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अप्रैल में अधिग्रहण समझौता किया था। लेकिन एक महीनें बाद मई में अरबपति ने इस डील को रोक दिया था। मस्क ने अपनी टीम को ट्विटर के उस दावे की जांच करने को कहा था जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं। वहीं मस्क का कहना है कि स्पैम खातों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। मस्क ने जून में भी ये सौदा रद्द करने की धमकी दी थी। अरबपति ने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी उन्हें वो डाटा नहीं दे रही है जो उन्होंने मांगा है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

elon musk buys twitterelon musk pulls out of twitter dealelon musk puts $44 billion deal of twitter on holdelon musk puts $44 billion twitter deal on holdelon musk twitterelon musk twitter $44 billion dealelon musk twitter boardelon musk twitter dealelon musk twitter deal on holdelon musk twitter news
विज्ञापन