September 19, 2024
  • होम
  • Canada: एक बार फिर कनाडा हुआ शर्मसार, हिटलर समर्थक पूर्व सैनिक को संसद ने किया सम्मानित

Canada: एक बार फिर कनाडा हुआ शर्मसार, हिटलर समर्थक पूर्व सैनिक को संसद ने किया सम्मानित

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : September 25, 2023, 11:23 am IST

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर कनाडा को शर्मसार किया है. दरअसल इस बार कनाडा की सरकार ने एक नाजी समर्थक पूर्व सैनिक को सम्मानित किया है. इस दौरान सभी सांसदों ने खड़े होकर नाजी समर्थक का अभिवादन भी किया. हालांकि बाद में इसका खुलासा हुआ कि जिस सख्स को युद्ध के नायक के तौर पर पेश कर के सम्मानित किया गया है वो नाजी समर्थक रहा है. इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ और सरकार को माफी मांगनी पड़ी.

संसद से हुई गलती

बता दें कि हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कनाडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ने कनाडा की संसद को भी संबोधित किया. जेलेंस्की के संबोधन के दौरान संसद में द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा रहे एक पूर्व सैनिक यारोस्लोव हुंका को यूक्रेन के नायक की तरह पेश किया गया और उसे सम्मानित किया गया. इस दौरान कनाडा के सभी सांसदों ने खड़े होकर हुंका का अभिवादन किया. हालांकि बाद में जब इस बात का पता चला कि हुंका ने हिटलर की नाजी सेना में भी काम किया है तो हंगामा हो गया. बता दें कि हुंका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की तरफ से युद्ध लड़ा था इस लिए उसे नायक की तरह पेश किया गया.

स्पीकर ने यहूदी समुदाय से मांगी माफी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंड्स ऑफ साइमन वीजेंथल सेंटर ने बीते रविवार को एक बयान जारी किया और कहा कि दुनिया में यहूदी लोगों का विरोध बढ़ रहा है और होलोकास्ट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. ऐसे में यह पीड़ा देने वाला है कि कनाडा की संसद में नाजी सेना में सेवा दे चुके एक सदस्य को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि यह जिस डिवीजन में हुंका ने काम किया है वो यहूदियों और अन्य की हत्याओं के लिए जिम्मेदार थी. हालांकि जब इस बात का पता चला कि हुंका ने नाजी सेना में काम किया है तो कनाडा की संसद के स्पीकर ने घटना पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि कोई भी सांसद इस बात से वाकिफ नहीं था. उन्होंने खास तौर पर यहूदी समुदाय से माफी मांगी.

Canada: अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं जस्टिन ट्रूडो, विपक्ष हुआ हमलावर कहा- माफी मांगे प्रधानमंत्री

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन