Canada: अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं जस्टिन ट्रूडो, विपक्ष हुआ हमलावर कहा- माफी मांगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: भारत पर आरोप लगाने के बाद से ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार लोगों के निशाने पर हैं. खासकर कनाडा में विपक्ष के नेता पिएरे पोलिवरे जस्टिन ट्रूडो पर लगातार निशाना साध रहे हैं. फिर एक बार जस्टिन ट्रूडो ने कुछ ऐसा कर दिया है कि विपक्ष को उन्हें घेरने का मौका मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार पीएम जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगा है कि उन्होंने जर्मनी के तानाशाह हिटलर की सेना में रहे और उनकी विचारधारा को मानने वाले एक नाजी व्यक्ति को कनाडा की संसद में सम्मानित किया. इस दौरान कनाडा की पूरी संसद ने खड़े होकर उस नाजी व्यक्ति का अभिवादन भी किया. अब इसे लेकर ट्रूडो विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

विपक्षी नेता पिएरे पोलिवरे हुए हमलावर

कनाडा के विपक्षी नेता पिएरे पोलिवरे ने फिर एक बार जस्टिन ट्रुडो पर हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि यह पता चला है कि जस्टिन ट्रूडो ने 14वें वेफेन ग्रेनेडियर के एक नाजी डिवीजन के शख्स से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया है. पिएरे ने लिखा कि लिबरल पार्टी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इस नाजी को हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर मान्यता देने की व्यवस्था की. यह बहुत बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि सभी मेहमानों की जांच और व्यवस्था के लिए जस्टिन ट्रूडो का प्रोटोकॉल ऑफिस जिम्मेदार होता है.

भारत-कनाडा विवाद में भी ट्रूडो पर साध चुके हैं निशाना

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम द्वारा भारत पर लगाए गए निराधार आरोप के बाद भी इसी तरह से ट्रुडो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. भारत पर लगाए आरोपों के लिए पिएरे ने जस्टिन ट्रूडो पर कोई ठोस सबूत पेश ना करने पर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए अपना समर्थन भी जताया था. बता दें कि भारत कनाडा विवाद के बाद से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी कमी आई है. वहीं इसके उलट विपक्ष के नेता पिएरे पोलिवरे की लोकप्रियता में उछाल देखा गया है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत करेंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Tags

Canadacanada opposition leaderCanada PMJustin TrudeaunaziPierre PoilievreUkraineukraine president canada visitWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन