नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब करने वाले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते हैं। कोई उन्हें निकाल दे इससे पहले ही ट्रूडो ने इसे लेकर ऐलान कर दिया है।
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने जा रही है। इससे पहले ही ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा सौंप देंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नेशनल कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को भारी विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले ही वो इस्तीफे को लेकर बयान जारी कर सकते हैं ताकि यह मैसेज न जाए कि उन्हें अपने ही पार्टी के लोगों ने निकाल दिया।
सूत्रों के मुताबिक लिबरल पार्टी द्वारा आयोजित कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाने की बात हो रही। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कनाडाई पीएम तत्काल अपना इस्तीफा सौंपेंगे या फिर नए नेता के चुनाव होने तक इस पद पर बने रहेंगे। कहा जा रहा है कि ट्रूडो ने वित्त मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक से भी इस बारे में बात की थी कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नही।
मालूम हो कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के बन जाने के बाद से ट्रूडो पर काफी दबाव आ गया था। वो लगातार ट्रंप के निशाने पर थे। एलन मस्क ने भी ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कह दिया था कि अब जस्टिन ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कनाडाई मीडिया से लेकर आम लोग तक जस्टिस ट्रूडो से खुश नहीं है। उन्हें बेईमान प्रधानमंत्री तक कहा जा रहा।
1400 बच्चियों का रेप! भंग करो ब्रिटेन की संसद, एलन मस्क की किंग चार्ल्स से बड़ी अपील
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…