नई दिल्ली: फिलिस्तीन के अधिकार के लिए सालों से आवाज उठाने वाली कनाडा की मानवाधिकार कार्यकर्ता विवियन सिल्वर हमास हमले के बाद से लापता हैं. सिल्वर इजरायल के मानवाधिकार संगठन बी’सेलेम की सदस्य हैं. दरअसल विवियन गाजा और इजराइल के बीच की सीमा के पास किबुत्ज बेरी में रहती थी. जहां हमास के लड़ाकों ने […]
नई दिल्ली: फिलिस्तीन के अधिकार के लिए सालों से आवाज उठाने वाली कनाडा की मानवाधिकार कार्यकर्ता विवियन सिल्वर हमास हमले के बाद से लापता हैं. सिल्वर इजरायल के मानवाधिकार संगठन बी’सेलेम की सदस्य हैं. दरअसल विवियन गाजा और इजराइल के बीच की सीमा के पास किबुत्ज बेरी में रहती थी. जहां हमास के लड़ाकों ने अचानक घुसपैठ कर दी. तब से विवियन गायब हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने विवियन सिल्वर को किडनैप कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवियन जहां रहती थी बीते शनिवार को वह युद्ध का मैदान बन गया. क्योंकि सैकड़ों फिलिस्तीनी आतंकी हवा, समुद्र और जमीन के रास्ते इजरायल में घुस आए थे. तभी से विवियन लापता हैं. बता दें कि इजरायल में हुए हमले के बाद से तकरीबन 900 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है. अब इजराइल की सेना पलटवार करते हुए गाजा में छिपे आतंकियों को मार रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के हमले में हमास का नेवल कमांडर मार दिया गया है.
विवियन का बेटा योनातन उनके लापता होने से बहुत परेशान है. वह उनका पता लगाने का हर संभव प्रयास कर हैं लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगाया जा सका है. योनातन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमास के हमले के बाद से उनका उनकी मां से कोई संपर्क नहीं हो सका है. वहीं विवियन की दोस्त प्रोफेसर ओरेन यिफ्ताचेल ने उनके लापता होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह B’Tselem संगठन में पिछले 6-7 सालों तक रहीं. उन्होंने कहा कि विवियन फिलिस्तीन के लोगों के साथ कब्जे के खिलाफ एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह काम कर रही थी.
जानें कब हैं साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और क्यो लगता है ग्रहण?