नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के महीनों बाद भी कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी है. इस बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉली ने कहा कि कनाडा के ज्यादातर राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है. बता दें कनाडा और भारत के […]
नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के महीनों बाद भी कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी है. इस बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉली ने कहा कि कनाडा के ज्यादातर राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है. बता दें कनाडा और भारत के बीच चल रहा तनाव हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुआ है. हालांकि मामला तब और खराब हो गया जब कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया.
कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने मीडिया हुए अपने राजनयिकों के भारत छोड़ें को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा की थी कि 20 अक्टूबर तक 21 राजनयिकों को छोड़कर बाकि सभी राजनयिकों की सुरक्षा हटा दी जाएगी. ऐसे में भारत के इस फैसले की वजह से 41 राजनयिकों और उनके परिवार सुरक्षा हटाना अनैतिक रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे राजनयिकों के लिए भारत में रहना खतरनाक हो सकता है.
मेलानी जॉली ने कहा कि हमारे 21 राजनयिक अभी भी भारत में मौजूद हैं. लेकिन भारत के फैसले के बाद कर्मचारियों को कम करने की वजह से भारत में हमारी कई तरह की सेवाओं को सीमित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई, चंडीगढ़ और बंगलूरू में सबसे अधिक परेशानी होगी. उन्होंने कहा ये सेवाएं अब दोबारा कब बहाल होंगी इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
कनाडा की सरकार ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई सलाह जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत के सोशल मीडिया और मीडिया में कनाडा को लेकर नकारात्मक भावनाएं बढ़ गई हैं. साथ ही भारत में कनाडा के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं. ऐसे में कनाडाई नागरिकों को भारत में शोषण का सामना करना पड़ सकता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में अजनबी लोगों से ज्यादा बात न करें. नहीं उनके साथ कोई निजी जानकारी साझा ना करें.
Aditya Roy Kapur: अनुराग बसु पर आदित्य रॉय कपूर ने की टिप्पणी, जानें क्या कहा