निज्जर आतंकी था फिर भी संसद में श्रद्धांजली क्यों दी गई ? पत्रकार के सवाल पर कनाडाई डिप्टी पीएम की बोलती बंद

हाल ही में कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर  को श्रद्धांजली दी गई थी. जब पत्रकार ने कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड से निज्जर को श्रद्धांजली पर सवाल किया कि, निज्जर का एनकाउंटर होने से पहले कनाडा सरकार ने उसे संदिग्ध आतंकी मानते हुए उसे नो फ्लाई जोन में डाला था. […]

Advertisement
निज्जर आतंकी था फिर भी संसद में श्रद्धांजली क्यों दी गई ? पत्रकार के सवाल पर कनाडाई डिप्टी पीएम की बोलती बंद

Aniket Yadav

  • June 23, 2024 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
हाल ही में कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर  को श्रद्धांजली दी गई थी. जब पत्रकार ने कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड से निज्जर को श्रद्धांजली पर सवाल किया कि, निज्जर का एनकाउंटर होने से पहले कनाडा सरकार ने उसे संदिग्ध आतंकी मानते हुए उसे नो फ्लाई जोन में डाला था. कनेडियन सरकार ने उसके बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया था. सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी पीएम लड़खड़ाती जुबान में श्रद्धांजली को सही बताकर निकल गईं. 

जवाब देते हुए लड़खड़ाईं डिप्टी पीएम

निज्जर के श्रद्धांजली देने पर पत्रकार के सवाल के दौरान कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड लड़खड़ा गईं और कोई जवाब नही सूझा तो कहा,” निज्जर के लिए एक पल का मौन रखना अहम था, क्योंकि निज्जर की हत्या हमारी कनाडा की धरती पर हुई थी. जो पूरी तरह अस्वीकार्य है.
 

साल 2023 में हुई थी निज्जर की हत्या

दरअसल, पिछले साल 18 जून, जून 2023 को कनाडा के एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते वक्त हरदीप सिंह निज्जर पर किसी ने गोली चला दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. कनाडा ने निज्जर के एनकाउंटर पर भारत सरकार का हाथ होने की आशंका होने की बात कही थी. जिसे भारत ने पूरी तरह नकार दिया था. इस घटना के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में गिरावट आ गई थी. 
Advertisement