नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो का पिछले साल तलाक हो गया है. इस दौरान पीएम का मेलानी जोली के साथ अफेयर की खबरें काफी उड़ी थीं. बता दें कनाडा और भारत के तनावों के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली भी काफी चर्चा में हैं. भारतीय […]
नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो का पिछले साल तलाक हो गया है. इस दौरान पीएम का मेलानी जोली के साथ अफेयर की खबरें काफी उड़ी थीं. बता दें कनाडा और भारत के तनावों के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली भी काफी चर्चा में हैं. भारतीय राजनियकों को निष्कासित किए जाने के बाद मेलानी जोली ने भारत से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है.
बता दें जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो 18 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहे थे. जब जस्टिन ट्रूडो का तलाक हो रहा था. तब मेलानी जोली उस दौरान काफी चर्चाओं में आ गई थीं. उनके तलाक की वजह मेलानी जोली को ही बताया गया था. सोफी ग्रेगोइरे टीवी की जानी मानी एंकर हैं. दोनों ने कई महीनों तक एक दूसरे को डेट किया था. उसके बाद 2004 में सगाई कर ली. उसके एक साल बाद शादी कर ली थी.
मेलानी जोली 45 साल की है. जोली ने लंदन यूनिवर्सिटी से अंतरराषट्रीय कानून में मास्टर की डिग्री हासिल की. 2015 में जोली ने पहली बार हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनाव जीता था. जोली की दो शादियां हो चुकी हैं. मोलानी जोली के पहले पति का नाम जीन फिलिप डुफ्रेसने है. उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उनके पहले पति ने ही उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था. जोली के सांसद बनने के बाद दोनों की शादी में दरार पड़ने लगी. इसके बाद जोली ने दूसरी शादी फेलिक्स मार्जेल नाम के एक्टर और बिजनेसमैन से हुई.
ये भी पढ़े: