Canada Road Accident: टोरंटो में सड़क दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत, दो घायल

Canada Road Accident:

नई दिल्ली, कनाडा के शहर टोरंटो के पास शनिवार को एक सड़क दुर्घटना (Canada Road Accident) में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. कनाडा में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया ने जानकारी देते हुए बताया भारत की टीम पीड़ितों के जानने वाले दोस्तों के संपर्क में है और हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

मृतकों की हुई पहचान

दुर्घटना में मारे गए छात्रों में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है. मृतक लोगों में जसपिंदर सिंह, मोहित चौहान, पवन कुमार और हरप्रीत सिंह शामिल है. इन सभी लोगों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्र ग्रेटर टोरंटो इलाके के छात्र थे.

सुबह 3:45 बजे हुई दुर्घटना

पुलिस के अनुसार सभी मृतक छात्र एक यात्री वैन में यात्रा कर रहे थे. सुबह लगभग 3:45 बजे उनकी वैन की ट्रैक्टर के साथ टक्कर (Canada Road Accident) हुई जिसमें सवार लोगों में से 5 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. घायल यात्री अभी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस ने उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Tags

car accident videofive indian students killedfive indian students killed in road accident in canadahigh commissioner of india to canada ajay bisariaindian studentsindian students killed in road accidentindian students killed in road accident in canadainternational studentsontario road accidentpfizer vaccine approved for kids 12 and up
विज्ञापन