Inkhabar logo
Google News
कनाडा के आरोपों पर अमेरिका परेशान, NSA ने कहा- इस मामले में भारत को नहीं देंगे रियायत

कनाडा के आरोपों पर अमेरिका परेशान, NSA ने कहा- इस मामले में भारत को नहीं देंगे रियायत

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारतीय एजेंट निज्जर की हत्या में शामिल हो सकते हैं. कनाडा के इस आरोप ने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. अब इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने कहा है कि कनाडा के आरोपों को लेकर अमेरिका बेहद चिंतित है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस जांच का पूरा समर्थन करता है और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहता है.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने क्या कहा?

कनाडा द्वारा निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, भारत और कनाडा दोनों के साथ संपर्क में है. साथ ही उन्होंने मीडिया में चल रहे उन दावों को खारिज किया जिसमें कनाडा और अमेरिका के बीच निज्जर हत्या को लेकर मतभेद की ख़बरें आ रही थी. जेक सुलिवन इन इन दावों को खरिज करते हुए कहा कि मैं इस बात को सिरे से नकारता हूं कि कनाडा और अमेरिका के बीच दरार है. उन्होंने कहा कि हमें कनाडा के आरोपों को लेकर गहरी चिंता है और हम चाहते हैं कि जांच आगे बढ़े और अपराधियों को सजा मिले.

भारत को लेकर क्या बोले जेक सुलिवन

एक तरफ जहां अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कनाडा के आरोपों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. वहीं दूसरी तरफ जेक सुलिवन ने भारत को लेकर कहा कि वह कनाडा में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में कनाडा के दावों के बाद भारत के संपर्क में हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसकी जांच पूरी की जाएगी. सरकार इस मामले में भारत को कोई रियायत नहीं दे रहा है.

Odisha: पीएम मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Tags

America Stand On Canada AllegationCanada vs indiaHardeep Singh NijjarIndia Canada ConflictIndia Canada Conflict LiveIndia Canada NewsIndia Canada News LIVEIndia Canada TensionIndia-Canada Diplomatic RowIndia-Canada RelationsIndia-Canada rowJake SullivanJustin Trudeaukhalistan supporterNSA America
विज्ञापन