टोरॉन्टोः कनाडा में एक डॉक्टर ने इन विटरो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से अपनी ही मरीजों को प्रेग्नेंट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अपनी महिला मरीजों की जानकारी के बगैर ही अपने स्पर्म (वीर्य) से उन्हें गर्भवती किया और अब वह 11 बच्चों का जैविक पिता है. डॉक्टर का नाम नॉर्मन बारविन है. आरोपी डॉक्टर फिलहाल कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहा है. बारविन के खिलाफ पहला केस साल 2016 में सामने आया था. ओटावा के रहने वाले एक परिवार ने बारविन के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
परिवार का दावा था कि डॉक्टर बारविन ने 1990 में बच्ची के पिता के बजाय अपने स्पर्म से महिला को प्रेग्नेंट किया. डॉक्टर ने जिन महिलाओं को गर्भवती किया उनमें उनके 1970 के दशक में इलाज करवाने वाले मरीज भी शामिल हैं. इस केस से जुड़े वकीलों ने डॉक्टर बारविन के करीब 150 मरीजों से बात की. वकीलों ने खुलासा किया कि डीएनए जांच से पता चला कि डॉक्टर बारविन 11 बच्चों के जैविक पिता हैं. इन बच्चों के माता-पिता बारविन के पास इलाज कराने आए थे.
अभी तक की जांच में बारविन के 11 बच्चों का जैविक पिता होने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. दरअसल 16 अन्य दंपतियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि डीएनए टेस्ट से पता चला है कि उनके बच्चों का पिता कोई और है. साथ ही 35 दंपतियों ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है कि उन्होंने बच्चे पैदा करने के लिए जिस स्पर्म का चुनाव किया था उससे उनके बच्चे का डीएनए मैच नहीं कर रहा है. इस बारे में बारविन के वकीलों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…