Canada: कनाडा में चाकूबाजी की खौफनाक वारदात, 25 लोगों को मारा चाकू, 10 की मौत

Canada: नई दिल्ली। कनाडा के स्केचेवान प्रांत में एक बड़े हमले की खबर सामने आ रही है। चाकूबाजों के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ये हमला 13 जगहों पर हुआ है। कनाडा पुलिस दो संदिग्ध हमलावरों की तलाश कर […]

Advertisement
Canada: कनाडा में चाकूबाजी की खौफनाक वारदात, 25 लोगों को मारा चाकू, 10 की मौत

Vaibhav Mishra

  • September 5, 2022 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Canada:

नई दिल्ली। कनाडा के स्केचेवान प्रांत में एक बड़े हमले की खबर सामने आ रही है। चाकूबाजों के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ये हमला 13 जगहों पर हुआ है। कनाडा पुलिस दो संदिग्ध हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों की तस्वीरें भी जारी की है।

दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी

कनाडा पुलिस ने चाकू हमले के जिम्मेदार दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर दी है। जिनके नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ने काले रंग की कार में घूमते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने इस हमले को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सस्केचेवान में कम से कम 13 जगहों पर पीड़ित मिले हैं।

प्रांत में सिविल इमरजेंसी लागू

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि ये हाल के सालों में हुई सबसे बड़ी घटना है। रविवार रात को हुई इस हिंसा के बाद पूरे स्केचेवान प्रांत में सिविल इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने दोनों संदिग्ध हमलावरों को दिए संदेश में कहा है कि अगर वे उनको सुन रहे हैं तो जल्द-जल्द से खुद को पुलिस के हवाले कर दें।

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बताया भयावाह

बता दें कि इस घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने इन घटनाओं को भयावाह और दिल तोड़ने वाला बताया है। ट्रूडो ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement