कनाडा के फ्रेडेरिक्टन शहर में उस समय कोहराम मच गया जब खुलेआम अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डाली. इस फायरिंग में 4 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फायरिंग दिन के करीब 11 बजे के आसपास हुई. फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी हुई है.
फ्रेडेरिक्टन. कनाडा के फ्रेडेरिक्टन शहर में अज्ञात बदमाशों ने सरेआम अंधाधुंध फायरिंग कर डाली जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोगों की घायल होने की खबर आई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला दिन के करीब 11 बजे के आसपास ब्रुकसाइड इलाके में हुआ है. फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. फिलहाल आरोपियों को लेकर अभी तक कुछ बात सामने नहीं आई है.
फायरिंग के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाके के लोगों को सुरक्षा के लिहाज से घर के अंदर रहने की सलाह दी है.फ्रेडेरिक्टन पुलिस के अनुसार, इस हमले के शकमें पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई है. वहीं पुलिस घटनास्थल ब्रुकसाइड इलाके में मौजूद है. शहर की पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस ओर से न गुजरते हुए किसी दूसरे रास्ते से होकर जाएं. वहीं पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे घटनास्थल के आसपास पुलिस की पोजिशन को लेकर कोई पोस्ट शेयर न करें.
UDPATE: At this time we can confirm that we have one suspect in custody.
Police continue to have the Brookside area contained for the foreseeable future as the investigation is ongoing.
Please continue to avoid the area and follow us for the facts.
— Fredericton Police (@CityFredPolice) August 10, 2018
अमेरिका: मीडिया हाउस के ऑफिस में घुस बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत
न्यूयॉर्क आतंकी हमला: न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में लोगों को ट्रक से कुचला, 8 की मौत