कैम्ब्रिज एनालिटिका: फेसबुक को बड़ा झटका, स्पेसएक्स, टेस्ला के बाद प्लेबॉय ने भी डिलीट किया अकाउंट

प्लेबॉय, स्पेस एक्स टेस्ला अब भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, जिसका स्वामित्व फेसबुक के पास ही है.फेसबुक से अकाउंट डिलीट करने पर 25 मिलियन यूजर प्रभावित होंगे.

Advertisement
कैम्ब्रिज एनालिटिका: फेसबुक को बड़ा झटका, स्पेसएक्स, टेस्ला के बाद प्लेबॉय ने भी डिलीट किया अकाउंट

Aanchal Pandey

  • March 28, 2018 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्लेबॉय ने मंगलवार रात एक प्रेस रिलीज में एेलान किया कि उसने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है, जो प्लेबॉय एंटरप्राइजेज सीधे तौर पर देखती है. इससे कंपनी के 25 मिलियन फैन्स प्रभावित होंगे. कैम्ब्रिज एनलाटिलिटा स्कैंडल के सामने आने के बाद प्लेबॉय ने भी फेसबुक डिलीट कर दिया है. इससे पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी टेस्ला और स्पेस एक्स के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए थे. बता दें कि अब प्लेबॉय का रुतबा वैसा नहीं है, जैसा एक जमाने में हुआ करता था. हालांकि कंपनी का एक तबके पर आज भी खासा प्रभाव है. बयान में कंपनी ने कहा, हाल ही में फेसबुक के द्वारा यूजर्स के डेटा के गैर प्रबंधन की खबर सामने आने के बाद हमें अपनी गतिविधियां रद्द करनी पड़ रही हैं. बता दें कि प्लेबॉय, स्पेस एक्स टेस्ला जैसी कंपनियां अब भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, जिसका स्वामित्व फेसबुक के पास ही है.

गौरतलब है कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के डेटा एक फेसबुक एप से सालों पहले हासिल किए थे, जिसे कथित तौर मनोवैज्ञानिक उपकरण होने की बात कही गई थी. हालांकि, कंपनी उस जानकारी के लिए अधिकृत नहीं थी. इस मामले पर फेसबुक ने कहा था कि शुरुआत में इस डेटा को शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए एक प्रोफेसर ने इकट्ठा किया. इसके बाद इस डेटा को फेसबुक की नीतियों को धता बताते हुए कैम्ब्रिज एनालिटिका सहित थर्ड पार्टी को सौंप दिए गए. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि कंपनी यूजर्स के डेटा को बेहतर तरीके से सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठा रही है.

नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का ‘जीरो’ ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस

फेसबुक के जवाब में सोशल नेटवर्किंग साइट पर पैसा लगाने को तैयार आनंद महिंद्रा

Tags

Advertisement