नई दिल्ली। शनिवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के मोंटेरे पार्क में स्थित डांस क्लब में अंधाधुंध फायरिंग कर 10 लोगों की जान लेने वाले हमलावर ने खुद को गोली से मारकर खुदकुशी कर ली। हमलावर ने खुद को वैन में गोली से उड़ाने का खुलासा लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ ने किया है। संदिग्ध की […]
नई दिल्ली। शनिवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के मोंटेरे पार्क में स्थित डांस क्लब में अंधाधुंध फायरिंग कर 10 लोगों की जान लेने वाले हमलावर ने खुद को गोली से मारकर खुदकुशी कर ली। हमलावर ने खुद को वैन में गोली से उड़ाने का खुलासा लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ ने किया है। संदिग्ध की पहचान हू कैन ट्रान के तौर पर हुई है।
चीनी नए साल के अवसर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में शनिवार की रात करीब 10 बजे यहां ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने हत्यारें की छानबीन करना शुरू की तो पुलिस को हत्यारें का शव वैन के अंदर मिला, हत्यारें ने खुद को गोली से उड़ा लिया था।
बता दें, इस घटना में कुल 16 लोगों को गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया दिया गया था । मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक बड़ा शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील दूर है। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे।
घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया शूटिंग में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकी झंडे को नीचे करने का आदेश दिया है।
इससे पहले हाल ही में कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी। जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस टारगेट किलिंग करार दिया था।