पाकिस्तानी नेता कहता है कि अगर भारत हमारे ऊपर हमला करेगा तो फिर हम परमाणु युद्ध शुरू कर देंगे। पाकिस्तानी नेता कहता है कि हम भारत में मुस्लिमों को बचाते हुए हिंदुओं पर मिसाइल दागेंगे।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाक नेता एक इंटरव्यू में भारत को गीदड़भभकी देता हुआ दिखाई दे रहा है। वह नेता कहता है कि अगर भारत हमारे ऊपर हमला करेगा तो फिर हम परमाणु युद्ध शुरू कर देंगे। पाकिस्तानी नेता कहता है कि हम भारत में मुस्लिमों को बचाते हुए हिंदुओं पर मिसाइल दागेंगे।
11.
Atomic Weapons of Pakistan pic.twitter.com/7uIvXo2vaG— Ashley (Molly) (@theAshleyMolly) January 5, 2025
जैसा कि वीडियो में आपने देखा कि पाकिस्तानी नेता कहता है कि अगर भारत ने हमारे देश के ऊपर हमला किया तो फिर हम जवाब में परमाणु हमला करेगा। हम भारत में मुस्लिमों को बचाते हुए हिंदुओं को टार्गेट करेंगे। पाक नेता ने कहा कि हमारे पास ऐसी-ऐसी मिसाइलें हैं कि हम भारत के असम तक निशाना साध सकते हैं। बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है लेकिन सोशल मीडिया अभी इसे खूब वायरल किया जा रहा है।
तालिबान ने पाकिस्तान के छुड़ाये छक्के, परमाणु बम वाले देश को दिखाये तेवर, PM शहबाज की हालत खराब!