नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेगम बुशरा बीवी को जमानत मिल गई है। बुशरा बीबी तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में नौ महीनों से जेल में बंद थी। गुरुवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने न्यायाधीश मियांगुल हसन औरंगजेब ने उन्हें 10 लाख के जमानती बांड पर रिहा कर दिया है।
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुशरा बीवी की रिहाई की जानकारी दी। पीटीआई ने रिहाई की पुष्टि करते हुए कहा- पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी को जेल से रिहा कर दिया गया है। आपको बता दें उनकी गिरफ्तारी 31 जनवरी को हुई थी, जब उन्हें और उनके शौहर को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था। उनको 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।
तोशाखाना मामले में आरोप लगाया गया था कि इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दोनों ने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहारों को बेचकर मुनाफा कमाया था। जमानत पर सुनवाई के दौरान जस्टिस औरंगजेब ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के जांच अधिकारी से पूर्व प्रथम महिला से आगे पूछताछ की और जरूरत के बारे में पूछा। अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और अब पूछताछ की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ बुधवार को अभियोजन की कार्यवाही होनी थी। लेकिन, सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया। अब इस मामले पर शनिवार 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी का विवादों से पुराना नाता रहा है। बुशरा बीबी पर काला जादू और जादू-टोना करने का आरोप है। आरोप है कि बुशरा ने इमरान सरकार को बचाने के लिए अपने घर में जिंदा मुर्गियां जलाई थीं। बुशरा के बारे में तो यहां तक कहा जाता है कि उनके पास दो जिन्न हैं, जिनकी मदद से वह अपनी इच्छाएं पूरी करवाती हैं।
ये भी पढ़ेः-
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…