नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पाकिस्तान में श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है. बता दें, मामला ननकाना साहिब से सामने आया है, जहां एक हिंदू श्रद्धालु राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना तब घटी जब वह गुरु नानक देव की 555वीं जयंती पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा थे.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार को हुई। इस दौरान सिंध के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ कार से ननकाना साहिब जा रहे थे। तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने राजेश कुमार और उनके साथी से 4.5 लाख पाकिस्तानी रुपये लूट लिए। वहीं बदमाशों ने ड्राइवर से भी 10 हजार रुपये छीन लिए गए। जब राजेश ने लूट पर विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद राजेश के रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की जयंती का मुख्य समारोह ननकाना साहिब के गुरुद्वारा जन्मस्थान में आयोजित हुआ। इस धार्मिक आयोजन में भारत से 2,500 से अधिक सिख श्रद्धालुओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी लोग पहुंचे।
ये भी पढ़ें: 60 सेकंड में पूरे पाकिस्तान को तबाह कर देगी सेना! भारत की मिसाइल तैयार, सदमे में शहबाज
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…