Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Building Collapse: काह‍िरा में पांच मंज‍िला इमारत ढही, 12 की मौत, कई लापता

Building Collapse: काह‍िरा में पांच मंज‍िला इमारत ढही, 12 की मौत, कई लापता

नई दिल्ली: मिस्र की राजधानी काहिरा में सोमवार देर रात को एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत ढह गई, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहा है. वहीं अधिकारियों ने इस बात की जानकारी 18 जुलाई को दी है. इस घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा […]

Advertisement
building collapse in egypt
  • July 18, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मिस्र की राजधानी काहिरा में सोमवार देर रात को एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत ढह गई, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहा है. वहीं अधिकारियों ने इस बात की जानकारी 18 जुलाई को दी है. इस घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काहिरा के पड़ोसी शहर हदाक अल-कुब्बा में बचाव दल ने इमारत के मलबे के नीचे से शव बरामद किए है. वहीं जीवित बचे चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अधिकारियों ने पड़ोस की इमारत को खाली करा दिया है और कई लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है।

मिस्र के सामाजिक एकजुटता मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में मिस्र के सामाजिक एकजुटता मंत्रालय ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 60,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि घायलों की भी सहायता की जाएगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी

Advertisement