भाई से बहन करना चाहती थी निकाह, घर वालों ने रोका तो उतारा सभी को मौत के घाट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह कहानी 18 साल की शाइस्ता बरोही नामक युवती की है. जिसे अपने भाई से प्यार हो गया . प्यार में पागल युवती अम्मी-अब्बू समेत कुल 13 परिजनों की हत्या कर दी. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके […]

Advertisement
भाई से बहन करना चाहती थी निकाह, घर वालों ने रोका तो उतारा सभी को मौत के घाट

Shikha Pandey

  • October 8, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह कहानी 18 साल की शाइस्ता बरोही नामक युवती की है. जिसे अपने भाई से प्यार हो गया . प्यार में पागल युवती अम्मी-अब्बू समेत कुल 13 परिजनों की हत्या कर दी. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बता दें महिला अपने चचेरे भाई अमीरबक्श बरोही के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्य मारे गए.

 

परिवार नहीं था सहमत

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपने चचेरे भाई अमीरबक्श से निकाह करना चाहती थी. लेकिन परिवार ने शाइस्ता का निकाह पहले से ही कही और तय कर दिया था. शाइस्ता की सगाई उसके साथ हो चुकी थी. मगर शाइस्ता इस निगाह से खुश नहीं थी. उसने कई बार अपने परिवार को इस रिश्ते के खिलाफ मना किया था.लेकिन परिवार वालों ने उसकी एक नहीं सुनी. इस बात से नाराज शाइस्ता ने अपने परिवार के खिलाफ खतरनाक कदम उठाने का फैसला किया.

 

परिवार वालों को उतारा मौत के घाट

 

पुलिस रिर्पोट के मुताबिक शाइस्ता अपने परिवार के सभी सदस्यों के खाने में जहरीली दवाई मिला दी थी. इस दवाई को उसके चचेरे भाई अमीरबक्श ने लाकर दिया था. इस जहर को शाइस्ता ने रोटियों के आटे में मिला दिया जिसके वजह से पूरे परिवार की जान चली गई. इस जहरीली खाना से परिवार के कुल 13 लोगों की मौत हो गई. जिसमें अम्मी-अब्बू, 5 बहनें, 3 भाई और अन्य रिश्तेदार शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि जहरीला खाना खाने से एक-एक करके लोग बीमार पड़ते गए और उनकी मौत होती चली गई. पहले यह सामान्य बीमारी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन जैसे ही ज्यादा लोगों की मौत हुई पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मामले की गहराई से जाँच शुरू की तब पुलिस ने इस मामले को अलग एंगल से जांच करना शुरू किया था. चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस को सदेंह हुआ कि शाइस्ता को छोड़कर सभी सदस्य मर गए थे. वह पूरी तरह से स्वस्थ थी. जिसके बाद पुलिस शाइस्ता की गतिविधियों पर नज़र रखने लगी. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता और उसके चचेरे भाई अमीरबक्श को हिरासत में ले लिया.

Advertisement