Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटिश जूलॉजिस्ट ने 40 कुत्तों का रेप और हत्या की, अदालत ने दी 249 साल की सजा

ब्रिटिश जूलॉजिस्ट ने 40 कुत्तों का रेप और हत्या की, अदालत ने दी 249 साल की सजा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक ब्रिटिश जूलॉजिस्ट को अदालत ने 249 साल की सजा सुनाई है. जूलॉजी (जीव विज्ञान) के एक्सपर्ट एडम ब्रिटन पर 40 कुत्तों का रेप और उनकी हत्या करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 में गिरफ्तार हुए एडम ने पिछले साल जानवरों पर जुल्म करने से जुड़े 60 आरोपों […]

Advertisement
(Adam Briton)
  • July 16, 2024 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक ब्रिटिश जूलॉजिस्ट को अदालत ने 249 साल की सजा सुनाई है. जूलॉजी (जीव विज्ञान) के एक्सपर्ट एडम ब्रिटन पर 40 कुत्तों का रेप और उनकी हत्या करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 में गिरफ्तार हुए एडम ने पिछले साल जानवरों पर जुल्म करने से जुड़े 60 आरोपों को स्वीकार कर लिया था. 52 साल वर्षीय एडम मगरमच्छ का एक्सपर्ट है.

रेप के लिए बनाया था टॉर्चर रूम

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक ब्रिटिश नागरिक एडम पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में रहता था. उसने अपने घर पर कुत्तों का रेप करने के लिए एक टॉर्चर रूम बनाया हुआ था. एडम कुत्तों का रेप करने के बाद उनकी हत्या कर देता था. इस दौरान वह सब कुछ रिकॉर्ड भी करता था.

वेबसाइट से खरीदे थे 40 कुत्ते

पुलिस ने बताया कि एडम ने गमट्री ऑस्ट्रेलिया नामक एक वेबसाइट से 42 कुत्तों को खरीदा था. इस दौरान उसने कहा था कि वह इन कुत्तों को नया घर और नई जिंदगी देगा. इसके बाद उसने एक शिपिंग कंटेनर में इन कुत्तों को रखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 से 2022 के बीच दो सालों के दौरान एडम ने 40 कुत्तों का रेप किया और उनकी हत्या की.

यह भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलियाई संसद की छत पर फहराए गए फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर, मुस्लिम सांसद पर हुआ एक्शन

Advertisement