Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भाषण देने से पहले स्टेज पर जमकर थिरकीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, वीडियो वायरल

भाषण देने से पहले स्टेज पर जमकर थिरकीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, वीडियो वायरल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के एक डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल थेरेसा एक कांफ्रेंस में भाषण देने पहुंची थी जहां उनका भाषण शुरु होने से पहले थेरेसा थिरकती हुई स्टेज पर पहुंचीं.

Advertisement
THERESE MAY
  • October 4, 2018 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने स्टेज पर जनता को संबोधित करते समय डांस किया. उन्होंने ABBA के गाने डांसिंग क्वीन को थिरकना शुरु कर दिया. बुधवार को जब वे एक पार्टी कांफ्रेंस में स्पीच देने जा रही थीं उससे ठीक पहले उन्होंने डांस किया. थेरेसा मे के इस डांस का वीडियो जल्द ही वायरल हो गया जिसमें उसमें कुछ कमेंट्री और म्यूजिक भी जोड़ दिया गया.

डांस के बाद स्टेज पर पहुंच कर उन्होंने यूरोपीय संघ के नेताओं को चेतावनी दी कि ब्रिटेन अलग-अलग सौदे के बिना ब्लॉक छोड़ने से डरता नहीं और साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आंतरिक पार्टी विघटन ने ब्रेक्सिट प्रक्रिया को उलट दिया. मंगलवार को, पार्टी के नेतृत्व के लिए पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन को मे के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा गया. उन्होंने कार्यक्रम में एक भाषण दिया जिसमें तीन घंटे तक कतार देखी गई. वहां बोरिस जॉनसन ने थेरेसा मे की ब्रेग्जिट योजना की आलोचना की. बाद मे थेरेसा मे ने कहा कि जॉनसन की स्पीच ने उन्हें थोड़ा सतर्क कर दिया था. सरकार ने ब्रेक्सिट इमिग्रेशन पॉलिसी के बाद एक घोषणा को स्थानांतरित कर दिया.

https://twitter.com/SimonNRicketts/status/1047440494819770368

प्रधानमंत्री थेरेसा  मे की योजना को एक धोखा करार देते हुए जॉन्सन ने कहा, ‘यदि हम (इस योजना के जरिए) मतदाताओं को धोखा देते हैं, तो हम अविश्वास की भावना को ही बढ़ाएंगे.’

बढ़ सकती है नरेंद्र मोदी सरकार की टेंशन, अमेरिका से भारत को मिलने वाली सब्सिडी पर ब्रेक लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप!

डोनाल्ड ट्रंप बोले- मुझे खुश करने के लिए अमेरिका के साथ तुरंत व्यापार करना चाहता है भारत

Tags

Advertisement