नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज (गुरुवार) को इजराइल पहुंचेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि सुनक इजराइल में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बीते 18 अक्तूबर (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल […]
नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज (गुरुवार) को इजराइल पहुंचेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि सुनक इजराइल में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बीते 18 अक्तूबर (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल का दौरा किया और इजराइल के लिए अपना पूरा समर्थन जताया.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका समेत पश्चिम के देश इजराइल का समर्थन जता चुके हैं. इसी क्रम में बीते 18 अक्तूबर (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने इजराइली पीएम से मुलाकात कर इजराइल के प्रति अपने समर्थन की बात दोहराई. अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के दौरे पर जा रहे हैं. इसको लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ऋषि सुनक इजराइल यात्रा के दौरान इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर समर्थन देंगे. साथ ही गाजा और इजराइल में आतंकी समुह हमास के हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करेंगे. बता दें कि ब्रिटिश पीएम ने इजराइल दौरे से पहले एक बयान में कहा कि हर एक व्यक्ति की मौत एक त्रासदी है.
इजराइल और हमास के युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मिडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि दोनों देश के नेता मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के विनाशकारी परिणाम को पहचानते हैं. सुनक ने कहा कि मैंने पहले ही गाजा और इजराइल की स्थिति को लेकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की थी. उन्होंने कहा कि हम ईरान की प्रॉक्सी के रूप में काम कर रहे हमास को और इस क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
Pakistan: इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंची नवाज शरीफ की कानूनी टीम, सुरक्षात्मक जमानत पर दायर की याचिका