Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के अगले दिन लगी शख्स की लॉटरी, 85 करोड़ रुपये पाकर कम हुआ प्यार का दर्द

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के अगले दिन लगी शख्स की लॉटरी, 85 करोड़ रुपये पाकर कम हुआ प्यार का दर्द

ब्रिटेन के रहने वाले पॉल लॉन्ग को जिस दिन उनकी गर्लफ्रेंड छोड़कर गई उसी दिन उनकी 9.3 मिलीयन पाउंड यानि 85,25,31,000 रुपये की लॉटरी लग गई. उन्होंने कहा कि ये जीत टूटे दिल को जोड़ेगी.

Advertisement
  • March 29, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते शनिवार को ब्रिटेन के रहने वाले एक बेरोजगार व्यक्ति की 9.3 मिलीयन पाउंड (85,25,31,000 रुपये) की लॉटरी लग गई. जहां वह अपनी इस बड़ी जीत के जश्न में व्यस्त है वहीं हाल ही में उसका साथ छोड़कर गई उसकी एक्स गर्लफ्रेंड से ज्यादा दुखी शायद ही कोई होगा. दरअसल पॉल लॉन्ग नाम का 55 वर्षीय नेशनल लॉटरी जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गया. लॉन्ग को ये खबर मिलते ही इंग्लैंड के सभी अखबारों पर उसकी ही तस्वीर छा गई जिसमें वह हाथ में शेम्पेन की बोतल लिए जीत के जश्न मना रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए लॉन्ग ने बताया कि ये लॉटरी उनके टूटे दिल को लंबे समय तक जोड़े रखेगी. उन्होंने कहा कि लॉटरी को लेकर मुझे यकीन नहीं हुआ. इस खबर को सच मानने में मुझे पूरे 24 घंटे लग गए.

उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी लॉटरी लगी थी उसी दिन उनका उनकी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हुआ था और वे काफी दुखी थे. लॉन्ग की एक्स गर्लफ्रेंड 52 वर्षीय जूली वेस्ट ने इसको लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि वे लॉन्ग के लिए काफी खुश हैं हालांकि वे कुछ उदास नजर आ रही थीं. फिलहाल लॉन्ग ने जीते हुए पैसे में से कुछ हिस्सा फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में डिपोजिट किया है.

बता दें कि लॉन्ग ने एक दशक तक फोर्ड प्लांट में काम किया है जिसके बाद कुछ स्वास्थ कारणों से उसे ये काम छोड़ना पड़ा. लॉन्ग इन पैसों से नई कार खरीदना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कोई लेंबरघिनी जैसी महंगी कार नहीं चाहिए मैं एक साधारण इंसान हूं. इन पैसों से मैं अपने रिश्तेदारों की मदद करना चाहता हूं और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहता हूं.

Video : दोस्त के संग डांस करते हुए अचानक हुई ऐसी मौत कि लोग भी रह गए हैरान

गुजरात : पुलिस को 1264 बार कॉल कर दी गालियां और फिर

 

Tags

Advertisement