भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया, होने लगी आलोचना

नई दिल्ली : भारतीय मूल की ब्रिटेन के गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन इन दिनों भारतीय प्रवासियों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके इस बयान से अब भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) अटकने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल ब्रिटिश गृह मंत्री ने मुक्त व्यापार समझौते का विरोध जताया था. उनका कहना था कि इससे भारतीय प्रवासियों की भीड़ बढ़ जाएगी.हालांकि ब्रिटेन ने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है.

क्या बोली थीं सुएला ब्रेवरमैन?

भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले मुक्त व्यापार समझौते का कड़ा विरोध करते हुए ब्रिटेन के गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने एक मैगज़ीन इंटरव्यू में ये बयान दिया था. गृह मंत्री ने कहा था कि इस योजना से भारतीयों के लिए ब्रिटेन की सीमा को खोल दिया जाएगा। वह बताती हैं कि भारतीय प्रवासी ब्रिटेन में अपनी वीजा अवधि से ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसा करने से ब्रिटेन में भारतीयों की भीड़ बढ़ जाएगी.

क्या है ये समझौता ?

बता दें, इस मुक्त व्यापार समझौते की मदद से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लीज ट्रस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जान फूंकना चाहती हैं. दूसरी ओर भारत इस डील से अपने कामगारों और छात्रों के लिए वीजा में रियायात मांग रहा है. साल 2030 तक इस डील की मदद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार के दोगुना होने की उम्मीद है.

भारत ने की टिप्पणी

ब्रिटेन की गृह मंत्री के इस बयान पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी थी. मोदी सरकार ने इस पर कहा था कि दोनो देशों के बीच अभी वीजा और प्रवास से संबंधित बातचीत चल रही है. इसी बीच इस बयान का कोई औचित्य नहीं बनता है. दोनों ओर के हितों को देखते हुए कोई समझौता किया जाएगा. बता दें, भारतीय मूल की गृह मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर भारत में काफी आलोचना की गई थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नाराज़गी जताई थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

british india relationshipfree trade dealftaJames Cleverlystudy visaSuella Bravermantrade relationshipuk india relationshipwork visaभारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया
विज्ञापन