नई दिल्ली: ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन में सुरक्षा के आधार पर टिक टॉक का इस्तेमाल करने पर बीते गुरुवार (16 मार्च) को रोक लगाने की घोषणा की है, इससे पहले अमेरिका, कानाडा और यूरोप संघ प्रतिबंध लगा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट ऑफिस मंत्री ओलिवर डाउडेन ने संसद में कहा कि टिक टॉक पर बैन तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारी और मंत्री टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उन्होंने आगे बताया कि सावधानी बरतने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हालांकि निजी फोन में टिक टॉक पहले की तरह ही उपयोग किया जा सकेगा।
ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए हम टिक टॉक एप पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया है।
टिकटॉक पर लगातार कई देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हाल ही में डेनमार्क के रक्षा मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के फोन में टिप टॉप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी सरकार ने पिछले महीने ही फेडरल एजेंसी के अधिकारियों को दिए गए सरकारी फोन से टिक टॉक हटाने को कहा था, वही अब पूरे देश में शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म को बंद करने की तैयारी तेज हो गई है। यूरोपीय संघ और बेल्जियम भी अस्थाई तौर पर टिक टॉक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुका है। बता दें कि भारत पहले ही टिक टॉक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुका है।
इसे भी जरूर पढ़ें…
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…