नई दिल्ली, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर अब जुर्माना लगने जा रहा है. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल ऐसा कोरोना काल के दौरान जन्मदिवस मनाए जाने के जुर्म में किया जा रहा है.
ब्रिटैन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट की मानें तो जल्द ही वहां के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर कोरोना काल में नियमों का उलंघन कर पार्टी करने के जुर्म में जुर्माना लगाया जाएगा. आपको बता दें, दोनों देश के सुप्रीम लीडरों ने 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान कैबिनेट रूम नंबर 19 में एक घंटे तक जमावड़ा इकठ्ठा किया था. इस जमावड़े में प्रधानमंत्री की पत्नी केरी जॉनसन भी शामिल हुई थीं. इसलिए उनपर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
मामले में वित्त मंत्री ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ-साथ उनकी पत्नी केरी जॉनसन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अगर केरी जॉनसन और ऋषि सुनक के प्रवक्ताओं की मानें तो अभी इस बात की कोई खबर नहीं है कि उनपर किस बात का जुर्माना लगाया जा रहा है. लेकिन खबरों के मुताबिक़ दोनों देश के बड़े राजनैतिक चेहरे कोरोना के लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बर्थडे पार्टी में शरीक हुए थे. इस पार्टी में कुल 30 अन्य लोगों के शामिल होने की बह खबर है.
बता दें जॉनसन ब्रिटेन के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनपर कार्यकाल में कानून तोड़ने के लिए जुर्माने लगाया जा रहा है. वहीं ब्रिटेन में पीएम पद पर कार्यकारिणी रहते हुए लगाए जा रहे इस जुर्माने को लेकर कई राजनेता अपना बयान दे रहे हैं. इसी बीच लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारमेर और स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टरजियोन का कहना है की पीएम जॉनसन को इस जुर्माने के लिए अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. साथ ही यहीं बयान वित्त मंत्री सुनक के लिए भी कहा गया है.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…