Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन के नए PM कीर स्टार्मर ने बनाई अपनी कैबिनेट, एंजेला रेनर बनीं डिप्टी पीएम

ब्रिटेन के नए PM कीर स्टार्मर ने बनाई अपनी कैबिनेट, एंजेला रेनर बनीं डिप्टी पीएम

नई दिल्ली: आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट का गठन कर लिया है. उन्होंने एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री बनाया है. इसके साथ ही रचेल रीव्स को वित्त मंत्री बनाया है. बता दें कि 45 वर्षीय रचेल इस पद को हासिल करने वाली पहली महिला […]

Advertisement
(Keir Starmer)
  • July 5, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट का गठन कर लिया है. उन्होंने एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री बनाया है. इसके साथ ही रचेल रीव्स को वित्त मंत्री बनाया है. बता दें कि 45 वर्षीय रचेल इस पद को हासिल करने वाली पहली महिला नेता हैं.

आइए जानते हैं किसे कौन सा मंत्रालय दिया गया है…

एंजेला रेनर – उपप्रधानमंत्री
रचेल रीव्स – वित्त मंत्री
डेविड लैमी – विदेश मंत्री
वेची कूपर – गृह मंत्री
जॉन हीली – रक्षा मंत्री
व्यापार और वाणिज्य मंत्री- जोनाथन रेनॉल्ड्स
परिवहन मंत्री- लुईस हेघ
शिक्षा मंत्री- ब्रिजेट फिलिप्सन

लेबर पार्टी को मिली बंपर सीटें

बता दें कि ब्रिटेन में आम चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है. वहीं, सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 120 सीटें मिली हैं. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स को 71, सिन फिन पार्टी को 7, सीएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली है. भारी बहुमत हासिल करने के साथ ही लेबर पार्टी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एकतरफा जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया

Advertisement