September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन: ऋषि सुनक आज ही लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, किंग चार्ल्स-III सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर
ब्रिटेन: ऋषि सुनक आज ही लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, किंग चार्ल्स-III सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

ब्रिटेन: ऋषि सुनक आज ही लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, किंग चार्ल्स-III सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 25, 2022, 1:19 pm IST

ब्रिटेन:

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने निर्विरोध रूप से सुनक को नेता चुना है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार किंग चार्ल्स-III आज उन्हें पीएम का अपॉइंटमेंट सौंपेंगे।

लिज ट्रस देंगी इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1:30 बजे लिज ट्रस आखिरी बार कैबिनेट की बैठक करेंगी। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे वह देश की जनता को संबोधित करेंगी, फिर बकिंघम पैलेस जाकर किंग को इस्तीफा सौंपेंगी। इसके कुछ ही देर बार किंग चार्ल्स-III ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगा। आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक शाम 4 बजे ब्रिटेन की जनता को संबोधित करेंगे।

 ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बनेंगे। सुनक कृष्ण भगवान के भक्त हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि भगवत गीता पढ़ने से उन्हें तनाव से मुक्ति मिलती है। वह कई मौको पर अपनी हिंदू पहचान जाहिर भी कर चुके हैं।

 ब्रिटेन में अमर, अकबर, एंथोनी

गौरतलब है कि इस वक्त भारत में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म अमर अकबर एंथोनी का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक हिंदू हैं, लंदन के मेयर सादिक खान मुस्लिम हैं, वहीं राजा किंग चार्ल्स-III क्रिश्चियन धर्म का मानते हैं। सोशल मीडिया पर लोग तीनों को बॉलीवुड फिल्म से जोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन