नई दिल्ली, ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री चुनने की दौड़ हर बीतते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. इस दौड़ में सिर्फ एक ट्रेंड शुरुआत से अभी तक समान चल रहा है और वो है भारतीय मूल के ऋषि सुनक का आगे बने रहना. चौथे राउंड में भी ऋषि सुनक ने अपने विरोधियों को परास्त कर दिया हैं, उन्हें कुल 118 वोट मिले हैं, वहीं Kemi Badenoch मात्र 59 वोट के साथ इस रेस से आउट हो चुकी हैं.
वैसे इस दौड़ में ऋषि सुनक को PennyMordaunt और Liz Truss कड़ी टक्कर दे रहे हैं, चौथे राउंड में एक तरफ Mordaunt को 92 वोट पड़े हैं तो Truss भी 86 वोट लेने में कामयाब रहे हैं, लेकिन हमेशा की तरह ऋषि सुनक ने एक बड़ी बढ़त बना रखी है. अब बुधवार को ये साफ हो जाएगा कि कौन दो नेता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के और एक पायदान ऊपर पहुंचने वाले हैं.
अब प्रधानमंत्री की इस रेस में ऋषि सुनक को आगे बने रहना बड़ी बात है क्योंकि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि बोरिस जॉनसन, सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. वे किसी भी दूसरे उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सुनक को प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहते. बोरिस के मुताबिक उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी ऋषि सुनक की वजह से गई है. दावा तो ये भी कर दिया गया है कि पिछले कई महीनों से सुनक पीएम बनने की तैयारी कर रहे थे.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अक्षता की ऋषि सुनक से मुलाक़ात हुई थी, ऋषि सुनक को प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत यहां एडमिशन मिला था. कॉलेज के दिनों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इसके चार साल बाद बेंगलुरु में अक्षता और ऋषि की शादी हो गई.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…