September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • चौथे राउंड में फिर टॉप पर ऋषि सुनक, पीएम की रेस में बस दो ही नेता
चौथे राउंड में फिर टॉप पर ऋषि सुनक, पीएम की रेस में बस दो ही नेता

चौथे राउंड में फिर टॉप पर ऋषि सुनक, पीएम की रेस में बस दो ही नेता

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : July 19, 2022, 10:25 pm IST

नई दिल्ली, ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री चुनने की दौड़ हर बीतते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. इस दौड़ में सिर्फ एक ट्रेंड शुरुआत से अभी तक समान चल रहा है और वो है भारतीय मूल के ऋषि सुनक का आगे बने रहना. चौथे राउंड में भी ऋषि सुनक ने अपने विरोधियों को परास्त कर दिया हैं, उन्हें कुल 118 वोट मिले हैं, वहीं Kemi Badenoch मात्र 59 वोट के साथ इस रेस से आउट हो चुकी हैं.

ऋषि सुनक ने बनाई बढ़त

वैसे इस दौड़ में ऋषि सुनक को PennyMordaunt और Liz Truss कड़ी टक्कर दे रहे हैं, चौथे राउंड में एक तरफ Mordaunt को 92 वोट पड़े हैं तो Truss भी 86 वोट लेने में कामयाब रहे हैं, लेकिन हमेशा की तरह ऋषि सुनक ने एक बड़ी बढ़त बना रखी है. अब बुधवार को ये साफ हो जाएगा कि कौन दो नेता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के और एक पायदान ऊपर पहुंचने वाले हैं.

सुनक को PM बनते नहीं देख सकते बोरिस जॉनसन

अब प्रधानमंत्री की इस रेस में ऋषि सुनक को आगे बने रहना बड़ी बात है क्योंकि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि बोरिस जॉनसन, सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. वे किसी भी दूसरे उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सुनक को प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहते. बोरिस के मुताबिक उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी ऋषि सुनक की वजह से गई है. दावा तो ये भी कर दिया गया है कि पिछले कई महीनों से सुनक पीएम बनने की तैयारी कर रहे थे.

अक्षता और ऋषि सुनक की पहली मुलाक़ात

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अक्षता की ऋषि सुनक से मुलाक़ात हुई थी, ऋषि सुनक को प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत यहां एडमिशन मिला था. कॉलेज के दिनों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इसके चार साल बाद बेंगलुरु में अक्षता और ऋषि की शादी हो गई.

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन