September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • PM रेस के फिनाले में पहुंचे ऋषि सुनक, आखिरी राउंड में हासिल की बड़ी बढ़त
PM रेस के फिनाले में पहुंचे ऋषि सुनक, आखिरी राउंड में हासिल की बड़ी बढ़त

PM रेस के फिनाले में पहुंचे ऋषि सुनक, आखिरी राउंड में हासिल की बड़ी बढ़त

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : July 20, 2022, 9:15 pm IST

नई दिल्ली, ब्रिटेन में जारी प्रधानमंत्री रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है और अब वे पीएम रेस के फाइनल में पहुंच चुके हैं. उनका फाइनल मुकाबला लिज़ ट्रस से होने वाला है. आखिरी राउंड में ऋषि सुनक के खाते में 137 वोट पड़े हैं.

सुनक को PM बनते नहीं देख सकते बोरिस जॉनसन

अब प्रधानमंत्री की इस रेस में ऋषि सुनक को आगे बने रहना बड़ी बात है क्योंकि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि बोरिस जॉनसन, सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. वे किसी भी दूसरे उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सुनक को प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहते. बोरिस के मुताबिक उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी ऋषि सुनक की वजह से गई है. दावा तो ये भी कर दिया गया है कि पिछले कई महीनों से सुनक पीएम बनने की तैयारी कर रहे थे.

अक्षता और ऋषि सुनक की पहली मुलाक़ात

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अक्षता की ऋषि सुनक से मुलाक़ात हुई थी, ऋषि सुनक को प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत यहां एडमिशन मिला था. कॉलेज के दिनों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इसके चार साल बाद बेंगलुरु में अक्षता और ऋषि की शादी हो गई.

सुनक की लोकप्रियता और उपलब्धियां

बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक बहुत लोकप्रिय थे, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह ज्यादातर प्रेस ब्रीफिंग में सरकार के चेहरे के तौर पर नजर आते थे. उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक तंगी से निकालने में एड़ी छोटी का ज़ोर लगा दिया था. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि सभी वर्ग के लोग उनके काम से बहुत खुश थे, इतना हैं नहीं, कोरोना काल में उन्होंने चौपट हो चुकी टूरिज्म इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ का पैकेज दिया था.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन