नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर पद छोड़ने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन पीएम जॉनसन अभी हथियार डालने के मूड में नहीं है। उन्होंने लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोवे को बर्खास्त कर दिया है। सेक्रोट्री माइकल लगातार बागी रूख दिखा रहे थे। प्रधानमंत्री के इस कदम को बागी कैबिनेट पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोवे को इस्तीफे की जानकारी एक फोन कॉल के जरिए दी गई।
बता दें कि इस्तीफे के बाद जॉनसन के समर्थक लगातार गोवे पर निशाना साधा रहे है। उनका कहना है कि आप पीएम जॉनसन को इस्तीफा देने की सलाह दें और फिर ये बात मीडिया में भी बता दें। तो फिर इसके बाद आप कैबिनेट में बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने बताया है कि गोवे ने ये बात मीडिया में जाहिर कर दी थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि पीएम बोरिस जॉनसन को 6 जून को संसद में भी विरोधी सांसदों के हमलों से दो-चार होना पड़ा था। हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कठिन परिस्थितियों में भी किसी पीएम का काम करने के लिए ही जनता ने भारी जनादेश सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ते रहना है, और मैं यही करने जा रहा हूं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…