नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक को पीछे कर दिया है। नवीनतम ‘YouGov’ सर्वे में वो सुनक से आगे निकल गई है। सर्वे के मुताबिक ट्रस ने सुनक पर 28 वोट की बढ़त बनाई हैं।
बता दें कि गुरुवार, 21 जुलाई को सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बदलने के लिए मतदान किया। इस दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस दोनों को पार्टी के नेतृत्व प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भेजने के लिए पार्टी के सदस्यों ने मतदान किया।
कंजरवेटिव पार्टी के 730 सदस्यों के बीच बुधवार और गुरूवार को सर्वे किया गया। जिसमें 62 प्रतिशत सदस्यों ने कहा कि वे लिज ट्रस को वोट देंगे और सिर्फ 38 प्रतिशत ने सुनक को चुना। जिसके बाद ट्रस ने अब सुनक पर 24 प्रतिशत प्वाइंट अंकों (Percentage Point Lead) की बढ़त हासिल की है।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार लिज ट्रस ने पुरुषों और महिलाओं के बीच और ब्रेक्सिट (Brexit) को वोट देने वालों के हर आयु वर्ग में ऋषि सुनक को हराया है।
गौरतलब है कि नई सर्वे में पिछड़ने के बाद भी सुनक अभी संसदीय दल के पसंदीदा नेता हैं। उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों में लिज ट्रस के 113 के मुकाबले 137 वोट से जीत दर्ज की हैं। सुनक द्वारा वित्त मंत्री के पद से इस्तीफे देने के बाद ही दबाव में आकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…