ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों के बदले में अपने इस्लामिक कानून से ही फैसले ले रहे।
नई दिल्ली। इस्लामिक देशों से भगाये गए मुस्लिमों को शरण देना ब्रिटेन के लिए भारी साबित हो रहा है। ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों के बदले में अपने इस्लामिक कानून से ही फैसले ले रहे। इस बात ने एक नई बहस छेड़ दी है। इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी राय दी है।
1-अलग अलग इस्लामिक देशों से ब्रिटेन में शरण पाने वाले मुस्लिम, अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। क्या यह जायज है
हां-30%
नहीं -70 %
कह नहीं सकते-0 %
2- ब्रिटेन के मुस्लिम अब ब्रिटेन के अदालतों के बजाए, शरिया अदालतों से कट्टर इस्लामिक फैसले ले रहे हैं। मायने क्या?
कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा-54%
इस्लामीकरण की शुरुआत-41 %
कह नहीं सकते-5 %
3-UK में मुस्लिमों की संख्या करीब 42 लाख है, कुल आबादी का 6.0% है, क्या जल्द मुस्लिम देश बन जाएगा ब्रिटेन?
हां-48 %
नहीं -51 %
कह नहीं सकते-1 %
4-क्या मिडिल ईस्ट से भागे मुस्लिमों को शरण देना यूरोप पर भारी पड़ गया?
हां-69 %
नहीं -28 %
कह नहीं सकते-3 %
5-यूरोप में मुस्लिम आबादी कैसे बढ़ रही है?
मुस्लिम शरणार्थी-24
ज्यादा प्रजानन दर होना-29
धर्म परिवर्तन-43
कह नहीं सकते-3
6-यूरोप में बस चुके मुस्लिम शरणार्थियों की नई पीढ़ियां ज्यादा कट्टर हो रही हैं
हां -71 %
नहीं -25 %
कह नहीं सकते-4 %
7-मुस्लिम आबादी रोकने के लिए यूरोप के देशों को क्या करना चाहिए
वीजा बंद करना चाहिए-11 %
मुस्लिम शरणार्थियों को शरण ना दे-10 %
बॉर्डर पर निगरानी करनी चाहिए-23 %
जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए-47 %
कह नहीं सकते-9 %
–तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 19 सैनिकों को भेजा जहन्नुम, बोला-पाप का पिटारा भर गया था
–मनमोहन सिंह के लिए शहबाज शरीफ से भिड़ गए पाकिस्तानी, गाली दे-देकर उतार दी इज्ज़त