Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन में दुल्हन के लिए लड़के वालों को चुकानी पड़ रही है ज्यादा ब्राइड प्राइज़, ये है वजह

चीन में दुल्हन के लिए लड़के वालों को चुकानी पड़ रही है ज्यादा ब्राइड प्राइज़, ये है वजह

चीन में दुल्हनों के लिए लड़के वालों से अब काफी ज्यादा 'ब्राइड प्राइज़' की डिमांड की जा रही है. बीजिंग से कुछ किलोमीटर दूर डा एनल्यू इलाके में शादी के लिए दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे के परिजनों से 38 हजार डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) तक की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
China Bride Price
  • September 24, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बीजिंगः चीन में प्रचलित और पिछले काफी दशकों से चली आ रही एक प्रथा की वजह से यहां उन घरवालों को अब ज्यादा परेशानी हो रही है जिनके परिवार में लड़के जवान है और उनकी शादी कराने के लिए परिजन दुल्हन ढूंढ रहे हैं. दरअसल इस परेशानी की वजह है ‘ब्राइड प्राइज़’. इसका मतलब है दुल्हन से शादी के लिए उसके घरवालों द्वारा लड़के के परिजनों से मांगी जाने वाली रकम. यहां लड़कों को लड़कियों से शादी करने के लिए 27 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा में) तक चुकाने पड़ रहे हैं.

भारत में दहेज पर पाबंदी है. इसके बावजूद लड़की के माता-पिता कैश, गहने और घर-गृहस्थी का सामान लड़के के परिवार को देते हैं लेकिन चीन में इससे उलट दुल्हन के परिवार को कीमती भेंट (कैश, गहने, घर आदि) देने का रिवाज है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की राजधानी बीजिंग से महज चार घंटे (सड़क मार्ग) की दूरी पर डा एनल्यू गांव है. यहां वर्तमान में ‘ब्राइड प्राइज़’ का रेट 38 हजार डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) या फिर लड़के की सालाना सैलरी का पांच गुना, चल रहा है. तेजी से बढ़ रहे ‘ब्राइड प्राइज़’ की वजह से लड़कों की शादी में दिक्कत आ रही है. लड़कों के परिजनों की मांग है कि यह 2900 डॉलर से नीचे होना चाहिए. यह एक प्रथा है लेकिन इसका गलत फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए.

दरअसल चीन में इस समस्या का एक बड़ा कारण लिंगानुपात में काफी ज्यादा फर्क है. चीन में महिलाओं के मुकाबले 34 लाख पुरूष अधिक हैं. चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी इसकी बड़ी वजह है. इस वजह से बढ़ रहे लिंगानुपात को देखते हुए साल 2015 में इसे बंद कर दिया गया था. इस पॉलिसी की वजह से लोग अपने घरों में लड़कियों की किलकारियों से ज्यादा लड़कों की शरारतें ज्यादा पसंद कर रहे थे. मतलब उस समय तक भारत की तरह चीन में भी दंपतियों को बेटियों से ज्यादा बेटों से प्यार था. भारत की तरह चीन में भी लड़कियों को कोख में ही मार देना, पैदा होते मार देना या फिर उन्हें मजबूरन पालना जैसी तमाम कहानियां सुनाई देती हैं. फिलहाल चीन के ग्रामीण इलाकों में ‘ब्राइड प्राइज़’ जैसे रिवाज का दबी जुबान में विरोध कर रहे लोग इसे खत्म तो नहीं करवाना चाहते लेकिन इस पर लगाम जरूर चाहते हैं.

गर्लफ्रेंड युविका चौधरी संग अगले महीने शादी के बंधन में बंधेंगे प्रिंस नरूला, देखिए शादी का शानदार कार्ड

Tags

Advertisement