नई दिल्ली. जाने माने भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का बुधवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने विभिन्न तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित की. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर अलग अंदाज में स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि अर्पित कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल उन्होंने अपनी फोटो जिस अंदाज में ट्विटर पर शेयर की है इसके कारण वे लोगों के निशाने पर आ गए.
नेमार ने स्टीफन हॉकिंग की मृत्यु पर अपना संदेश देते हुए एक फोटो साझा की है. इस फोटो में वे व्हील चेयर पर बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल हॉकिंग लंबे समय से न्यूरॉन नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे और व्हील चेयर पर ही रहते थे. उनका सिर्फ दिमाग ही काम करता था बाकी शरीर निष्क्रिय था. शारीरिक रूप से सक्षम न होने के बाद भी वह दुनिया में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. ऐसे में नेमार उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
नेमार के इस कारनामे पर लोग उनपर तंज कस रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने नेमार के इस तरह श्रद्धांजलि दिए जाने वाले कदम की निंदा की है. एक यूजर ने उन्हें बदतमीज करार देते हुए लिखा कि उनका सारा पैसा चला जाए और 10 साल के लिए चोरी या जालसाजी के आरोप में जेल भेज दिया जाए. लोगों के कमेंट के बाद भी नेमार ने यह फोटो ट्वीटर से नहीं हटाया है. हॉकिंग ब्लैक होल और ब्रह्मांड से जुड़े कई रहस्य खोलने के लिए जाने जाते हैं. वे शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे.
ब्लैक होल पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन
अंतरिक्ष का रहस्य बताने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन, सोशल मीडिया पर छाई शोक की लहर
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…